कैसे हुवा महामृत्युंजय मंत्र का निमार्ण और कैसे बने ऋषि मार्केंडेय पहले चिरंजीवी ?| kese huva mahmrutunjay mantra ka nirman or kese bane rushi markendiy pahale chiranjivi? (hindu mythology)
कैसे हुवा महामृत्युंजय मंत्र का निमार्ण और कैसे बने ऋषि मार्केंडेय पहले चिरंजीवी ? kese huva mahmrutunjay mantra ka nirman or kese bane rushi markendiy pahale chiranjivi? (hindu mythology) कैसे हुवा भगवान दत्तात्रेय का जन्म ? क्यु ली गई माता अनुसुया की परीक्षा ?|kese huva bhagvan dattatreya ka janm ? Kiv li ge mata anusuya ki pariksha?(hindu mythology) महादेव का मृकुण्ड ऋषि को वरदान । Mahadev ka mrukund rushi ko vardan मृकुण्ड ऋषि एक बडे ही तेजस्वी ऋषि थे । वह सर्व ज्ञान सम्पन थे। बस उनके जीवन की एक ही व्यथा थी। शादीके इतने सालो के बाद भी उन्हें कोई पुत्र नही था। मृकुण्ड ऋषि ने और उनकी पत्नी ने महादेव की तपस्या करना शूरी किया । जिससे महादेव प्रसन्न होंगे और उन्हें पुत्र प्राप्ती का वरदान देगे। उनकी यह तपस्या अनेक वर्ष अखंड चली । आखिर कार महादेव उन्हें प्रसन्न हुए । महादेव ने उन्हें दर्शन देके कहा, " ऋषिवर में आपकी तपस्या से प्रसन्न हूँ। आप अपना मन चाहा वरदान मांग सकते हैं।" मृकुण्ड ऋषिने कहा," प्रभु मुजे कोई वरदान नही चाहिये, मुझे सिर्फ आप पुत्र प्राप्तीक आशीर्वाद दीजिय